सिंघिया थाना क्षेत्र के SH 88 पर बाइक और ट्रेक्टर के टक्कर में 2लोग घायल 1 डीएमसीएच रेफर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल में SH 88 मार्ग पर ट्रेक्टर की ठोकर लगने से बाइक सवार दो लोग घायल जिसे स्थानीय पंचायत के मुखिया और उप सरपंच तथा अन्य लोगों के सहयोग से इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी लाया गया जहां उपस्थित डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया है घायल व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिले के बेर ग्राम के चंद्र भूषण चौधरी और उसके पत्नी चंदा देवी के रूप में किया गया है बताया गया की यह दोनों पति पत्नी दरभंगा से अपने घर बेर जा रहे थे कि लिलहौल में ट्रेक्टर वाले ने धक्का मार दिया जिससे यह दोनों घायल हो गया वही ट्रेक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया तथा घटना स्थल पर सिंघिया थाना का 112 के पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गया
