सिंघिया में नकली खाद बेचने वाले के विरुद्ध केश दर्ज किया जाएगा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बंगरहट्टा पंचायत स्थित मे0 खादबीज भंडार पो0 सत्यम कुमार नुनु ग्राम पिपरा घाट पो0 बंगरहट्टा के विरुद्ध नकली खाद डीएपी की बिक्री की जा रही है उक्त शिकायत के आलोक में उर्वरक नियंत्रण पदाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा जांच किया गया तो कुल 80बोरा डीएपी खाद मिला और जो बदबूदार और मिलावटी था मूल्य तालिका प्रदर्शित नहीं था जांच अधिकारी को क्रय अभिलेख भी उपलब्ध नहीं कराया गया है जिसपर वे उक्त खाद विक्रेता के विरुद्ध केश दर्ज करने के लिए सिंघिया थाना अध्यक्ष को प्रतिवेदन दिया है अब सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में खाद बिक्री करने में हेरा फेरी करने वालों को खैर नहीं रहेगा।

Author: pnews
Post Views: 445