प्रख्यात गांधीवादी चिंतक डॉ एस एन सुब्बाराव जी की तीसरी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय युवा योजना समस्तीपुर के द्वारा पौधा रोपण
प्रख्यात गांधीवादी चिंतक डॉ एस एन सुब्बाराव जी की तीसरी पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय युवा योजना समस्तीपुर के द्वारा प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपुरा समस्तीपुर के परिसर में तीन आम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया l मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की गई जिसको संबोधित करते हुए एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कहा डॉ एसएन सुब्बाराव हमेशा राष्ट्र के प्रति संकल्पित रहे उन्होंने अपने विचारों से प्रभावित करके चंबल घाटी के 600 से ज्यादा डकैतों को आत्म समर्पण कराने का कार्य कियाl सद्भावना रेल यात्रा तीन चरणों में निकाल कर पूरे देश में राष्ट्रीय एकता अखंडता के संदेश को फैलाने के साथ हजारों राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन देश के विभिन्न जगहों पर किया। उनके द्वारा बनाया गया संगठन राष्ट्रीय युवा योजना आज भी देश के अधिकांश जिले में पदस्थापित हैं। सुब्बाराव जी हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा है। हमें उनके बताएं रास्ते पर चलकर सर्वधर्म समभाव एवं वसुधैव कुटुंबकम की विरासत को बचाते हुए भारत माता के अस्मिता की रक्षा करनी होगी। सभा की अध्यक्षता साहित्यकार वीणा कुमारी ने किया। कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज दरभंगा की छात्रा सुष्मिता कुमारी पुलिस इंस्पेक्टर शीला कुमारी रेलवे ट्रेड यूनियन के नेता संतोष कुमार निराला इंद्र मोहन तिवारी साने आलम रामदयाल दास सियासरण शर्मा विक्रम कुमार ओम कुमार प्रगति युवा मंडल के सचिव गुलशन कुमार तिवारी आदि कई लोग उपस्थित थे।