मगरमच्छ मिलने पर छठ घाट पर बीडीओ और थाना अध्यक्ष कैम्प कर रहे
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल 2 पंचायत स्थित नवटोलिया ग्राम के करेह नदी के पानी में छठ घाट पर बहुत बड़ा जानवर मगरमच्छ मिलने पर आज सिंघिया के थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन कैम्प कर रहे है वही रोसड़ा के वन विभाग के टीम भी उक्त छठ घाट पर मगरमच्छ को रेक्स्यू करने के लिए पहुंच गया तथा कैम्प कर रहे है ।इस छठ घाट पर पानी में बांस बल्ला लगाकर बैरीकेट किया जा रहा है और छठ वर्ती महिला लोगों से प्रशाशन के द्वारा अलर्ट किया गया है अधिक पानी में नहीं जाना है सावधानी बरतना है ।इस प्रकार मगरमच्छ मिलने पर लोगो में भय डर हो गया है मौके पर सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी संजय यादव ब्लॉक कोडिनेटर मो0 सोहराब आलम मुखिया पति मनोज यादव फूलों सिंह के अलावे अन्य कई कर्मी लोग उपस्थित थे
