Search
Close this search box.

समस्तीपुर के डीएम ने किया समीक्षात्मक बैठक

समस्तीपुर के डीएम ने किया समीक्षात्मक बैठक

चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223

बिहार के समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में भूमि उपलब्धता, आंतरिक संसाधन तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की विस्तृत समीक्षा बैठक की गई। बैठक में समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा कुल बचे हुए 27 पंचायत में पंचायत सरकार भवन हेतु विभिन्न अंचलों में लंबित भूमि की उपलब्धता यथाशीघ्र सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त राजस्व एवं भूमि सुधार की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामलों को 30 नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया । साथ ही ई- मापी के अंतर्गत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में प्रत्येक कर्मचारी को प्रति माह न्यूनतम 20 मापी करना है के आलोक में अंचल अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त भू संपदा पोर्टल पर नियमित होने वाली थाना पर बैठकों से संबंधित प्रतिवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया एवं जिन अंचल एवं थाना से प्रतिवेदन अपलोड नहीं किया गया है जिनका प्रतिवेदन शून्य है उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर के अजय कुमार तिवारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा के रजनीश कुमार राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष कृष्ण एवं सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा अंचलाधिकारी समाहरणालय सभागार में तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment