सिंघिया बाल विकास का चेक एक महीना से बैंक में लंबित
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय (सीडीपीओ )सिंघिया के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का गैस और अंडा का राशि को सिंघिया भारतीय स्टेट बैंक में भुगतान करने के लिया भेज दिया गया बताया गया की गैस के लिए एक महीना पूर्व और अंडा वाला 15दिन पूर्व ही चेक भेज दिया गया है परंतु बैंक कर्मी के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण पोस्टिंग नहीं किया गया है जिस कारण अभी तक आंगनवाड़ी केंद्रों का भुगतान नहीं किया गया है जिससे आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को अंडा खाने से वंचित रहना पड़ रहा है

Author: pnews
Post Views: 186