बंगरहट्टा में श्री राम कथा कार्यक्रम में काफी लोग जुट गए थे
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित रामायण सेवा संस्थान वृहमदेव मंदिर बंगरहट्टा में श्रीराम कथा के तृतीय दिवस को प्रभु श्रीराम के जन्म की कथा सुनकर श्रोतागण भाव भिवोर हो गए। भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम के जन्म के कथा के समय श्रीराम, जय राम, जय जय राम के गगनभेदी नारे लगाते हुए महिलाओं ने सोहर गाकर नृत्य भी किया।
Author: pnews
Post Views: 160