सिंघिया में दबंगों का भेंट चढ़ गया गरीब किसान का धान
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित पेटफोरा के समीप दबंगों का भेंट चढ़ गया किसान का धान।इस संदर्भ में सिवैया ग्राम के किसान सुरेश पंडित ने बताया कि बीती रात्री में अज्ञात चोर नेव52 बोरा धान उठाकर ले गया तथा और धान में आग लगा कर जला दिया है मौके पर सिंघिया अंचल के कर्मचारी शत्रुघ्न कुमार जांच करने पहुंचे थे वही स्थानीय लोगो का आरोप यह भी है इस सड़क मार्ग में सिंघिया के पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग नहीं किए जाने से शाम होते ही नसेरी शराबी गजेडी का अखाड़ा बन जाता है ।
Author: pnews
Post Views: 226