Search
Close this search box.

समस्तीपुर के अपर समाहर्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक किया

समस्तीपुर के अपर समाहर्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक किया

अपर समाहर्ता समस्तीपुर के अजय कुमार तिवारी द्वारा समाहरणालय समस्तीपुर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी के साथ राजस्व संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम आगामी 23 नवंबर 2024 को अभियान बसेरा – 2 अंतर्गत सर्वेक्षित वासहीन परिवारों को पर्चा वितरण से संबंधित आवश्यक तैयारी करने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने पर्यवेक्षण में पर्चा वितरण कार्यक्रम करना सुनिश्चित करेंगे एवं इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे। इसके पश्चात सभी अंचलाधिकारियों को रिटर्न वन से संबंधित प्रतिवेदन अविलंब भेजने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात पंचायत सरकार भवन जहां कार्य बाधित है उसकी सूची सभी अंचल अधिकारियों को भेजते हुए निदेश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर अविलंब कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी राजस्व श्री रजनीश कुमार राय, सहायक अभियंता भवन प्रमंडल एवं अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल एवं अंचलों से जुड़े हुए थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment