Search
Close this search box.

सिंघिया थाने के S.I.रजनीश कुमार को पब्लिक के साथ झड़प करने का विडियो वायरल हो रहा

सिंघिया थाने के S.I.रजनीश कुमार को पब्लिक के साथ झड़प करने का विडियो वायरल हो रहा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया मुख्य बाजार में सिंघिया थाना में तैनात एक S I रजनीश कुमार को आम लोगो के साथ तानाशाही झड़प करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वहां के लोगों ने बता रहा है कि सिंघिया थाना के SI रजनीश कुमार ने थाना में प्राप्त एक आवेदन के आलोक में 112 की गाड़ी पर आते हैं और बिना पूछताछ किये ही एक व्यक्ति को गाली गलौज दुर्व्यवहार करने लगते जिसपर वहां की स्थिति काफी खराब हो जाता है पब्लिक बनाम पुलिस हो जाता स्थिति काफी खराब होने पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है कि यदि किसी जगह कोई मामला उग्र या उत्पाद मचाने पर पुलिस को देखते ही लोग शांत हो जाता लेकिन यहां पर शांत होने के बदले लोग उग्र हो रहा हैं जो वीडियो पर देख रहे है कि किस तरफ पब्लिक वर्सेस पुलिस हो गया है।जबकि मैं बता दूं बिहार पुलिस में 112 की गाड़ी आपातकालीन सेवाओं के लिए दी गई है लेकिन सिंघिया थाना में तैनात S I रजनीश कुमार 112 की गाड़ी का दुरुपयोग करते हुए थाना में प्राप्त आवेदन के आलोक में 112 की गाड़ी पर बैठकर पहुंच जाते हैं और बिना जांच पड़ताल किए ही एक व्यक्ति के साथ खींचातानी और अभद्र व्यवहार करते नजर आते हैं पीड़ित ने इस संदर्भ में वरीय पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाया है हालांकि इस वायरल वीडियो को पी न्यूज पुष्टि नहीं कर रहा हैं

pnews
Author: pnews

Leave a Comment