खाद नहीं मिलने पर किसानों ने किया बीडीओ से शिकायत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के छोटे गरीब किसानों को आज शुक्रवार के दिन खाद नहीं मिलने पर किसान लोगों ने आक्रोषित व क्रोधित हो गया तथा सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन से लिखित शिकायत किया है खाद आपूर्ति करवाने के लिए इन लोगो का आरोप है कि विगत एक सप्ताह से सिंघिया इफको गोदाम पर 3बजे 4बजे सुबह से ही आकर खड़े होकर दिन भर खड़ा रहकर खाद लेने का इंतजार कर घर वापस लौट जाता मगर गोदाम मैनेजर खाद नहीं दिया करता है रात को खास विशेष आदमी के हाथों ब्लैक कर दिया करता है ।यदि खाद आपूर्ति नहीं की जाएगी तो सड़क जाम कर जन आंदोलन किया जाएगा।किसान के द्वारा दी गई आवेदन पर सिंघिया के बीडीओ ने गोदाम मैनेजर से बाते कर खाद आपूर्ति करवाने का निर्देश दिए है

Author: pnews
Post Views: 198