Search
Close this search box.

पी सी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

पी सी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

 

 

हसनपुर पी सी हाई स्कूल पटसा में बाल उत्सव के अवसर पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन के लीग मुकाबले में पहला मुकाबला कक्षा सातवीं से कक्षा आठवीं के बीच कराया गया। जिसमें कक्षा सातवीं ने निर्धारित 10 ओवर में 95 रन बनाया। इसके जवाब में कक्षा आठवीं के टीम में 73 रन पर आउट हो गई। दूसरा लीग मुकाबला कक्षा नवमी तथा दसवीं के बीच किया गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कक्षा दसवीं की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 96 रन बनाए जिसके जवाब में कक्षा नवमी की टीम आठ ओवर में 87 रन बनाकर आउट हो गई। अब फाइनल मुकाबला कक्षा 7 और दसवीं के बीच आयोजित होगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल राज कक्षा दसवीं तथा सुजीत कुमार कक्षा सातवीं को दिया गया। सर्वप्रथम मैच का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी छात्रों ने राष्ट्रगान गाकर लीग मुकाबले की शुरुआत की। तत्पश्चात दोनों मुकाबले कराये गये।मौके पर निदेशक राम किशोर राय, प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, चन्द्रशेखर झा, राणा विक्रम सिंह, सुमन चौधरी,नीरज कुमार, रवि शंकर, दयाशंकर साहू, योगा नंद, सुमित कुमार, रामनारायण, बाबुल, मृत्युंजय कुमार, सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment