Search
Close this search box.

बिहार में ठंड को लेकर IMD अलर्ट, कई जिलों का वायु प्रदूषण स्तर खतरे के निशान से ऊपर

बिहार में ठंड को लेकर IMD अलर्ट, कई जिलों का वायु प्रदूषण स्तर खतरे के निशान से ऊपर

पटना: नवंबर खत्म होने को है, ऐसे में बिहार में ठंड भी बढ़ने लगी है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है.

 

इससे बिहार में कभी उत्तर पूर्वी तो कभी पछुआ हवा चलेगी. हवा की गति भी तेज होगी. जिसके कारण आने वाले एक-दो दिनों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है.

 

 

रविवार को बिहार का न्यूनतम तापमान देहरी में 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. जबकि मधुबनी में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बिहार में अभी औसत अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आज राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक हो सकती है.

 

कई जिलों में घना कोहरा
बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार पछवा हवा बहने से न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड बढ़ने से सुबह और रात के समय राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है. वाहन चालकों को बहुत ही सावधानी से धीमी गति में सड़क पर गाड़ियों को चलाना पड़ता है.

 

कई जिलों का AQI खतरे के निशान से ऊपर
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में बिहार के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने की संभावना जताई गई है. राज्य में ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण का स्तर भी कई जिलों में खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.

कटिहार, हाजीपुर, बक्सर, किशनगंज और अन्य कई जिलों का एक्यूआई (AQI) खतरे के निशान से ऊपर दर्ज किया गया है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. घर से जब भी बाहर निकले मास्क पहन कर ही निकलें, इसके साथ ही कम से कम घर से बाहर निकलने की कोशिश करें. बता दें कि बीते दिन रविवार को कटिहार का एक्यूआई 380, किशनगंज का एक्यूआई 330, हाजीपुर का एक्यूआई 349 और बक्सर का एक्यूआई 329 दर्ज किया गया है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment