Search
Close this search box.

संविधान दिवस के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में बंदियो के बीच आशा सेवा संस्थान द्वारा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

संविधान दिवस के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में बंदियो के बीच आशा सेवा संस्थान द्वारा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया

 

 

संविधान दिवस के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में बंदियो के बीच आशा सेवा संस्थान द्वारा कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया l बंदियो को संबोधित करते हुए बिहार एनजीओ संघ के सचिव सह आशा सेवा संस्थान के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने कहा पूरे विश्व में भारत के जैसा संविधान किसी दूसरे देश में नहीं है l हमें अपने संविधान की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए और भारत माता के आंचल को दागदार होने से बचाना चाहिए इस अवसर पर श्री संजय ने बंदियो को संविधान के रक्षा की शपथ भी दिलाईl बंदियो को संबोधित करते हुए जेलर रवि कुमार झा ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया के बारे में बंदियो को अवगत कराया और उसके अनुपालन के लिए समाज में चेतना फैलाने का संकल्प लिया l अपने भाषण में जेल
उपाधीक्षक रामानुज कुमार ने कहां राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता की रक्षा करके भारत को विकास के पथ पर लाया जा सकता है इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा जेल के बंदी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो इसके लिए जेल प्रशासन कटिबंध है l कार्यशाला में जेल के पदाधिकारीयो के बीच वीणा कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक कलयुग का भीष्म भी प्रदान किया गया एवं बंदियो को पढ़ने के लिए भी पुस्तक भी जेल पुस्तकालय के लिए प्रदान किया गयाl lकार्यशाला की अध्यक्षता जेल उपाधीक्षकरामानुज कुमार ने किया संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जेलर रवि कुमार झा ने किया l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment