Search
Close this search box.

मंडल कारा समस्तीपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वॉलीबॉल कैरम बोर्ड,लूडो , पेंटिंग इत्यादि का आयोजन

बिहार कारा दिवस के अवसर पर मंडल कारा समस्तीपुर में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वॉलीबॉल कैरम बोर्ड,लूडो , पेंटिंग इत्यादि का आयोजन किया गया। कारा प्रशासन टीम एवं बंदी टीम के बीच वॉलीबाल मैच खेला गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी बंदी एवं कर्मचारी गण के बीच काफी उत्साह एवं आनंद देखा गया । प्रतियोगिता के पश्चात विजेता बंदियों तथा कारा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को मंडल काराधीक्षक के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में एन जी ओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू , आशा सेवा संस्थान के संरक्षककेशव किशोर तथा संतोष कुमार निराला ने कारा दिवस के अवसर पर बंदियोको संबोधित कियाl मंच का संचालन सहायक अधीक्षक रवि कुमार झा के द्वारा किया गया। उपाधीक्षक श्री रामानुज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की गई ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment