Search
Close this search box.

सिंघिया में सरकारी स्कूल के एचएम और रसोइया के बीच झड़प होने पर बच्चे का खाना बाधित

सिंघिया में सरकारी स्कूल के एचएम और रसोइया के बीच झड़प होने पर बच्चे का खाना बाधित

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2 पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय मुसहरनिया में प्रधानाध्यापिका माला कुमारी और रसोइया चंद्रा देवी के बीच हुई झड़प में बच्चो का मध्यान भोजन बाधित हुई जिस कारण ग्रामीण लोग हुए आक्रोशित I आज इसी मामला को लेकर ग्रामीण लोग उक्त विद्यालय पर पहुंचे तो विद्यालय के प्रधान के पति राम कुमार के साथ कुछ बातों को लेकर कहा सुनी होते होते काफी हो हंगामा हो गया है ।रसोइया चंद्रा देवी ने बताई की एच एम के निर्देश पर जलावन लेकर आ रही थी कि पैर में मचोर पड़ गया जिस कारण 4दिन विद्यालय नहीं गई तथा फिर आई तो खाना बनाने नहीं दिया गया वापस लौटा दिया गया था । गैस के बदले जलावन पर खाना बनाने की बातों को लेकर उक्त झड़प होने की बात बताया गया है । मौके पर पूर्व मुखिया पति अमरजीत यादव तथा अन्य ग्रामीण लोग पहुंच कर मामले को निपटाने में लगे हुए थे वही विद्यालय के एचएम ने बताई की बिना सूचना के रसोइया अनुपस्थित थी जिस कारण दूसरे लोगी से खाना बनवाई ।अब जांच का विषय है आखिर दोषी कौन रसोइया या एच एम

pnews
Author: pnews

Leave a Comment