सिंघिया में बस के स्टाप के साथ मारपीट करने पर सड़क जाम किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया रोसड़ा कुशेश्वर स्थान सड़क मार्ग पर यात्री बस परिचालन करने वाले कर्मी के साथ सिंघिया में कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने के मामले को लेकर बस वालों ने सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 को जाम कर दिया जाम करने की जानकारी मिलते ही सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार ने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर जाम हटवाने का काम किया वही बस वालों ने दिन भर अपने अपने बस को सिंघिया बस स्टैंड में खड़ा कर परिचालन को बंद रखा है बताया गया हरहर महादेव नंदू राय के बस के स्टाप के साथ सिंघिया के कुछ लोगों ने मारपीट की घटना किया था जिसपर उनके दो कर्मी घायल हो गया तथा इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी पहुंचा उक्त घायल कर्मी का पहचान हसनपुर थाना क्षेत्र के पटसा ग्राम के हरि कुमार और दीपक कुमार के रूप में किया गया है
