*विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सामूहिक ध्यान कार्यक्रम एवं नशा मुक्त रहने की शपथ*
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ताजपुर रोड स्थित शिव शक्ति भवन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस वर्ष से शुरू किए गए विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी भाई-बहनों ने विश्व शांति के लिए सामूहिक रूप से राजयोग ध्यान किया। भारत सरकार के नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय की सफल भागीदारी के बाद गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी नशा मुक्ति के लिए संस्थान के साथ भागीदारी की है। आज के दिन उपस्थित सभी लोगों ने नशे से दूर रहकर समाज से इस बुराई को दूर करने में अपनी सार्थक सहभागिता हेतु शपथ ली।
मुख्य रूप से सविता बहन, ओमप्रकाश भाई, राजकुमार भाई, विनय भाई, राकेश भाई आदि उपस्थित थे।