Search
Close this search box.

पंचायत सरकार भवन और खेल मैदान निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

पंचायत सरकार भवन और खेल मैदान निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखण्ड के दक्षणी पंचायत अंतर्गत खलासिन गुलरिया भरडीहा भोलका फकदोलिया गोराम डीह सोहरबा धर्मपुर तथा नवटोलिया सहित दर्जनों गांव का एक मात्र असमसान घाट व आस्था व श्रद्धा का पवित्र काली माता का मंदिर वाले स्थान पर पंचायत सरकार भवन और खेल मैदान निर्माण को लेकर सम्बंधित अंचल से NOC पत्र निर्गत के आलोक में उपरक्तो गांव के लोगों ने उग्र आंदोलन धरना प्रदर्शन कर उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग किया है कि NOC को अभिलंब रद्द करते हुए जन मानस को संतुष्ट करे कि पंचायत सरकार भवन या खेल मैदान निर्माण नही होग। चुकी स्थानीय लोगो का गम्भीर आरोप है की उपरोक्त स्थान और शमशान घाट का घेराबंदी स्थल विकाश शब्दागृही मंदिर सौंदय लाइट सहित गार्डेन का निर्माण करवाया जाय।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment