विधायक के औचक निरीक्षण में कुशेश्वर स्थान पीएचसी का पोल खुल गया
दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी के द्वारा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया तो कई तरह की शिकायत उन्हें मिला साथ ही कई तरह की अनियमितता भी उन्हें मिला जिसपर वे काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताए कि इस मामले को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत करूंगा
समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने भी विधायक के निरीक्षण के कार्य को सराहना की और इसे एक सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि उनके घर के ठीक सामने स्थित अस्पताल की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएचसी प्रभारी सरकारी हॉस्पिटल की जगह निजी हॉस्पिटल (बिरौल) को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे जनताओं को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इन्होंने सिविल सर्जन, जिलाधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री से पीएचसी प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।