रोसड़ा सिंघिया SH 88 मार्ग में भीषण एक्सीडेंट में दो गाड़ी क्षतिग्रस्त
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा सिंघिया मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर भिड़हा मिडिल स्कूल के पास भीषण सड़क एक्सीडेंट में दो गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है वही चालक भी घायल हो गया है तथा स्कूल के बाउंड्रीवाल और ट्रासंफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो चुका है स्थानीय ग्रामीण लोगो ने बताया कि रात्री में भिड़हा स्कूल मोर के पास रोलर गाड़ी को लगा दिए जाने के कारण स्कॉर्पियो ने रॉलर गाड़ी से टकरा गया जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक भी घायल हो गया था वहीं पिक अप वाले ने भी उसी जगह एक्सीडेंट हुई स्कॉर्पियो में जोरदार ठोकर मार दिया जिससे ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के साथ साथ विद्यालय का बाउंड्रीवाल भी क्षतिग्रस्त हो गया । बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त होने से दिन भर बिजली लाइन भी बाधित रहा ।
