Search
Close this search box.

लव गुरु मटुक नाथ’ को चाहिए ‘बुढ़िया’ प्रेमिका

‘लव गुरु मटुक नाथ’ को चाहिए ‘बुढ़िया’ प्रेमिका

 

पटना: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. ये पोस्ट किसी औऱ की नहीं बल्कि लव गुरु के नाम से फेमस पटना यूनिवर्सिटी से रिटायर प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी का है. दरअसल रिटायरमेंट के बाद मटुकनाथ चौधरी अपने पैतृक गांव नवगछिया में एक स्कूल चला रहे हैं. ऐसे में अपने अकेलापन को दूर करने के लिए उन्हें एक बुढ़िया की तलाश है. इसके लिए उन्होंने बकायदा एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया है. बता दें कि अपनी पूर्व प्रेमिका जूली से अलग होने के बाग वो अकेले ही रह रहे हैं. जूली अब भगवान की साधना में लग हई है.

मटुकनाथ चौधरी ने फेसबुक पर पोस्च करते हुए लिखा कि एक पढ़े-लिखे, समझदार इकहत्तर वर्षीय बूढ़े किसान को पढ़ी -लिखी, समझदार 50-60 के बीच की बुढ़िया चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कोई पसंद आ जाता है तो उसे उम्र में छूट दी जा सकती है. अपनी प्रेमिका के लिए उन्होंने शर्त भी रखा है. जिसमें ये कहा गया है उनकी प्रेमिका वासना रहित प्यार की लेन -देन में सक्षम होनी चाहिए. इसके अलाना उसे प्यार, पुस्तक और यात्रा में दिलचस्पी होनी चाहुए. इसके अलावी भी उन्होंने अपनी प्रेमिका में होने वाले कई गुणों के बारे में इस पोस्ट में बताया है.

 

 

मटुकनाथ चौधरी को सादा और स्वादिष्ट भोजन बनाने में निपुण प्रेमिका चाहिए. इसके अलावा उन्होंने शर्त रखा है कि महिना धन की लोभी नहीं होनी चाहिए. वहीं मटुकनाथ चौधरी अपने इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, मटुक नाथ चौधरी तब चर्चा में आए थे जब जूली के साथ उनकी प्रेम कहानी पूरी दुनिया के सामने आई थी. तब दोनों के रिश्ते चर्चे देश-विदेश में होती थी. लेकिन समय के साथ दोनो के रिश्ते में दरार आ गई. मटुकनाथ चौधरी को इसी प्रेम कहानी के कारण लव गुरु का नाम दिया गया.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment