कोल्हुआघाट में गिरधारी यादव का दबंग गिरी से स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पंचायत स्थित कोल्हूघाट में SH 88मार्ग पर जहांगीरपुर ग्राम के गिरधारी यादव के द्वारा दबंगता पूर्वक स्टैंड के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है जो टेंपू वाले नाजायज रुपया नहीं देता उसके साथ मारपीट की घटना किया करता है इसी प्रकार की घटना लिलहौल पंचायत के उप सरपंच विजय पासवान और उसके पुत्र विवेक कुमार पासवान के साथ किया गया है जिसमे विजय पासवान ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत किया है कि 30 दिसंबर को दूधपूरा से अपने ससुर के मृत्यु भोज के लिए सामग्री खरीद कर भीरार गांव जा रहे थे तो कोल्हूआघाट चौक पर गिरधारी यादव और उसके पुत्र अभिषेक यादव दिलखुश यादव और अगरौल ग्राम के चंदन यादव ने मारपीट कर घायल कर दिया ।उन्होंने अवैध वसूली करने की शिकायत सिंघिया के अंचलाधिकारी और उप प्रमुख रिंकू सिंह से कर अवैध वसूली बंद करवाने की मांग किया है बताते चले कि गिरधारी यादव को पूर्व में अवैध वसूली करने पर जेल भेजा गया था साथ ही उसके पुत्र दिलखुश यादव को भी देशी कट्टा लहराने और सेवा निवृत ग्रामीण चौकीदार बलराम पासवान के पुत्र उमा शंकर पासवान के साथ मारपीट किए जाने पर कुछ दिन पूर्व जेल भेजा गया था जिसमें चंदन यादव भी जेल गया लेकिन वे लोग बेल पर बाहर आने के साथ फिर से नंगे नृत्य करने लगा है जब इस घटना को पी न्यूज पर लाइव चलाया गया तो पी न्यूज के पत्रकार को भी संगीन मामले में फसाने का धमकी गिरधारी यादव दिया है