Search
Close this search box.

कोल्हूआघाट में टेंपू वाले से अवैध वसूली करने पर सिंघिया प्रशासन का पुतला दहन किया गया

कोल्हूआघाट में टेंपू वाले से अवैध वसूली करने पर सिंघिया प्रशासन का पुतला दहन किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर कोल्हूआघाट में गिरधारी यादव के द्वारा अवैध रूप से ई रिक्शा टेंपू वाले से बेरियर के नाम पर रंगदारी वसूल किए जाने नहीं दिए जाने पर टेंपू वाले के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में आज सिंघिया प्रखंड क्षेत्र के टेंपू ई रिक्शा वाले एक जुट होकर मोरवाड़ा चौक पर सिंघिया प्रशासन का पुतला बनाकर पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी किया है कि स्थानीय प्रशाशन के लापरवाही के कारण गिरधारी यादव अवैध वसूली करता है जबकि इस मार्ग पर बराबर सिंघिया के अंचलाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी का गाड़ी आता जाता है ।फिर भी ये लोग निर्भीक होकर लाठी डंडे के बल पर दबंगता दिखाते रहता है ।टेंपू वाले लोगों ने बताया कि इसके अलावे अन्य कई जगह स्टैंड में भी नाजायज रुपया वसूल किया जाता है ।विजय पासवान के पिता पुत्र के साथ की गई मारपीट की घटना को लेकर ये लोग और उग्र हो गया बताया कि जबतक गिरधारी यादव और उसके सहयोगी को सिंघिया पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा । दूसरी तरफ सिंघिया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment