बिहार के बाजार में 500रुपिया के फेक करेंसी सर्कुलेट
बिहार के बाजार में 500 का जाली नोट सर्कुलेट हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध सभी रेंज के आईजी, डीआईजी समेत सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. मुख्यालय ने जाली नोट का सैंपल सार्वजनिक किया है, जिसमें पांच सौ के जाली नोट के पीछे रिजर्व में E की जगह A लिखा हुआ है, जबकि असली नोट में रिजर्व में E लिखा हुआ है. इससे 500 के असली और नकली नोट को चेक किया जा सकता है.
सुरक्षा प्रभाग को नकली नोट सर्कुलेट होने की जानकारी मिली
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी पत्र में जाली नोट के धंधे को रोकने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कैंपेन चलाने को लिखा गया है. जानकारी के अनुसार, स्पेशल ब्रांच की आसूचना और सुरक्षा प्रभाग को नकली नोट सर्कुलेट होने की जानकारी मिली है.
नोट पर Reserve Bank of India की Resarve Bank of India लिखा
विभाग को जानकारी मिली है कि तस्कर 500 रुपए के जाली नोट बाजार में खपा रहे हैं. नोट को बहुत बारीकी से बनाया गया है. हालांकि, नकली नोट का करोबार करने वालों ने एक चूक कर दी है. बाजार में जो जाली करेंसी आए हैं, उनमें Reserve Bank of India की Resarve Bank of India छाप दिया है.
इस गलती को पकड़कर असली और नकली नोट की कर सकते हैं पहचान
स्पेशल ब्रांच ने फेक करेंसी का धंधा करने वालों की इस गलती को पकड़ लिया और नोट का नमूना अपने पास रखा लिया. साथ पत्र के साथ सभी जिलों को भेजा है. आप भी तस्करों की इस गलती को पकड़कर असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं.