Search
Close this search box.

बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लाभुकों के बीच पारिवारिक लाभ योजना की राशि का वितरण किया

समस्तीपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पर  विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने लाभुकों के बीच पारिवारिक लाभ योजना की राशि का वितरण किया l मौके पर 08 लाभुकों के बीच 20-20 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया l मालूम हो कि इन लाभुकों के परिजनों की दुर्घटना में मौत हो गयी थी l पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक देते हुए विधायक ने परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढ़ाढ़स से काम लेने को कहा l साथ ही कहा कि मिलने वाली अन्य सरकारी सहायता भी जल्द दिलवाने का प्रयास करूंगा l उन्होंने कहा कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत आप लोगों को जीवन-यापन के सहायातार्थ यह राशि दी जा रही है l इस राशि का आप लोग सदुपयोग करें l मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रभात कुमार, अंचलाधिकारी सलोनी कर्ण, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जितवारपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव, पूर्व मुखिया चंदन कुमार, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, जिला महासचिव मनोज कुमार राय, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राय, राजद प्रखंड सचिव संदीप सरकार तथा लियाफी के सचिव प्रमोद कुमार पप्पू मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment