सरकारी लाभ लेने वाले लोगों को पशु गणना कराना अनिवार्य है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित पशु चिकित्सालय में कार्यरत भेकसीनेटर राज कुमार मंडल ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा पशु गणना कार्यक्रम करवाया जा रहा है जिसमें गाय भैंस भेड़ बकरी मुर्गा मुर्गी का जन गणना करवाना जरूरी है जो 28फरवरी तक चलेगा ।गणना कराने वाले व्यक्ति को ही सरकारी लाभ या दवा मिल सकता है
Author: pnews
Post Views: 136