सिंघिया में बिजली विभाग ने बिजली चोरी मामले में किया बड़ी कारवाई
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित बेहट ग्राम में बिजली चोरी करना एक व्यक्ति को काफी महंगा पड़ गया है इस मामले में सहायक विद्युत अभियंता अवर प्रमंडल विभूतिपुर के संजीत कुमार कांपर ने जांच में पाए की बेहट ग्राम के राम नंदन राय ने बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे थे जिस पर उसे 2लाख 99हजार 558रुपया आर्थिक दंड किया गया साथ जबकि पूर्व का बकाया 28हजार 216रुपया था उक्त बिजली चोरी किए जाने का केश सिंघिया थाने में दर्ज करवाए है
केश दर्ज किए जाने की पुष्टि सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने किया है
Author: pnews
Post Views: 443