Search
Close this search box.

सिंघिया के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

सिंघिया के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

समस्तीपुर जिला अंतर्गत सिंघिया प्रखंड के एक गांव में शनिवार की रात एक प्रेमी जोड़े को मिलना महंगा पड़ गया। घटना के विषय में बताया गया कि शनिवार की रात करीब 11 बजे प्रेमी ने प्रेमिका के घर के पास बाइक लगाकर ज्योंही अंदर मिलने गया,एक दो ग्रामीण युवक इसे देख लिया।ग्रामीण युवकों ने इसकी जानकारी अगल-बगल के लोगों दी। और सभी ने प्रेमी के घर पहुंच कर कमरा खुलवाया तो,प्रेमी लड़का भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन ग्रामीण ने लड़का और लड़की के परिवार वालों को इसकी जानकारी दी।और रविवार के दिन ग्रामीणों ने उन दोनों प्रेमी युगल को गांव के एक मंदिर में शादी करवा दिया। इसे देखने के लिए मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस प्रेम प्रसंग के विषय में बताया कि प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट में साथ साथ पढ़ाई कर रहे थे।जहाँ पर दोनों का नजदीकी बढ़ते गया और लम्बे समय से एक-दूसरे से समय-समय पर मौका निकाल कर एकांत में मिलते रहा।इधर पकड़े जाने के बाद दोनो प्रेमी युगल के शादी के बंधन में बंधने पर ग्रामीणों ने आशीर्वाद दिया।उक्त प्रेमी की पहचान दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के गीदड़ गंज ग्राम के रौशन राय के रूप में किया गया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment