भरवाड़ा ग्राम में ननिहाल आए एक व्यक्ति का जीवन लीला समाप्त हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत परोरिया पंचायत स्थित भरवाड़ा ग्राम ननिहाल आए एक व्यक्ति की मौत हो गया ।बताया गया की सिंघिया थाना क्षेत्र के बारा सोनमणी ग्राम के राम स्वागर्थ पंडित के 15वर्षीय पुत्र केशव कुमार ने हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवाड़ा ग्राम में अपने नाना दुनिलाल पंडित के घर आया था वह सरहचिया टेकूनामठ मार्ग पर साइकिल चला रहा था कि तेज गति से आ रहे टेम्पु चालक ने ठोकर मारकर कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गया वही टेम्पु चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही हसनपुर के थाना अध्यक्ष निशा भारती और रमेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए तथा टेम्पु गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए घटना के जांच पड़ताल में जुट गई मौके पर महरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम सागर यादव परोरिया के मुखिया प्रतिनिधि राम सागर यादव पूर्व मुखिया महेश्वर यादव भी मौजूद थे
