Search
Close this search box.

ब्रिटेन में भारतीय मूल की नर्स पर ‘कैंची’ से किया गया हमला

ब्रिटेन में भारतीय मूल की नर्स पर ‘कैंची’ से किया गया हमला

शनिवार को उत्तर-पश्चिम ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर में रॉयल ओल्डहैम अस्पताल की इमरजेंसी मेडिकल यूनिट में भारतीय मूल की एक नर्स पर कैंची से वार किया गया. यह वार उस समय किया गया जब नर्स नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थी. घायल हुई नर्स का नाम अचम्मा चेरियन बताया जा रहा है.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि हमलावर 37 वर्षीय रूमन हक को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही बताया कि रूमन हक पर हत्या करने की कोशिश और ब्लेड वाली वस्तु रखने का आरोप लगा है. ऐसे में अब उसे अगले महीने मैनचेस्टर क्राउन अदालत में पेश किया जाएगा. फिलहाल उसे हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा गया, कि पीड़िता 50 साल की महिला है. इस हमले में उसे गंभीर चोटें आईं हैं. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के ओल्डहैम जिले के डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट मैट वॉकर ने कहा, हम अस्पताल में उपचाराधीन नर्स के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते हैं. हमारी प्राथमिकता इस कठिन समय में उसे, उसके परिवार और उसके सहयोगियों का समर्थन करना है. हम इस घटना से प्रभावित किसी भी व्यक्ति का समर्थन करने के लिए एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा) सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. इससे पहले पुलिस ने कहा था कि नर्स पर आम लोगों ने हमला किया, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं और वे इस घटना के संबंध में किसी अन्य की तलाश नहीं कर रहे हैं.

डिटेक्टिव सार्जेंट क्रेग रोटर्स ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है, जिसने एक महिला को गंभीर हालत में पहुंचा दिया है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री वेस स्ट्रीटिंग ने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि रॉयल ओल्डहैम अस्पताल में हुए इस भयानक हमले के बाद वे नर्स के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं

अस्पताल संचालित करने वाले नॉर्दर्न केयर अलायंस एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट की मुख्य नर्सिंग अधिकारी हीथर कॉडल ने कहा कि वे इस घटना से बेहद हैरान और दुखी हैं. उन्होंने कहा, कि हमारी संवेदनाएं उन सहकर्मियों और रोगियों के साथ भी हैं जो घटना के समय वहां थे, जिनके लिए यह दुखद और भयावह घटना थी. हम ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस को उसकी जांच में सहायता करना जारी रखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि रॉयल ओल्डहैम अस्पताल में सेवाएं जारी हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment