Search
Close this search box.

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती तो महिला को प्रेग्नेंट कर भागा प्रेमी

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती तो महिला को प्रेग्नेंट कर भागा प्रेमी

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां महिला के साथ धोखाधड़ी के साथ दरिंदगी की गई. पति से अलगाव के बाद महिला अलग रह रही थी, महिला ने सोशल मीडिया पर बनाए अपने दोस्त के साथ जिंदगी गुजारने का सपने देखा जो उसके लिए आफत बन गया. सोशल मीडिया पर दोस्त से प्रेमी बने युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया.

जब महिला प्रेग्नेंट हो गया तो वह उससे रिश्ता तोड़कर फरार हो गया. अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला
मामला ग्वालियर के जनकगंज थाने क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी हुई थी. लेकिन, पति से तालमेल नहीं बैठने पर वह दो महीने बाद ही उससे अलग हो गई. उसके बाद दूसरी शादी कर सुखी जीवन जीने का सपना देखा. लेकिन इस बार भी पति से नाता तोड़ना पड़ा. महिला ने बताया कि दो साल पहले सोशल मीडिया पर आतंरी निवासी कमल किशोर राजपूत से उसकी दोस्ती हुई. कमल ने उसे कुंवारा बताकर शादी करने का प्रस्ताव दिया और जिंदगी भर साथ देने का वादा किया.

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
महिला ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ साल से वह युवक के साथ लिव इन में रही. इस दौरान युवक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब वह प्रेग्नेंट हुई तो कमल शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. इतना ही नहीं कमल उसे छोड़कर भाग गया. जब पीड़िता ने कमल के भागने के बाद उसकी जानकारी जुटाई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है. इतना ही नहीं उसका एक बच्चा भी है. यह बात पता चलने के बाद महिला को धोखे का पता चला. इसके बाद पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कमल की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उस पर दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment