Search
Close this search box.

3राज्य की लड़कियां मध्य प्रदेश में कर रही थी गंदा काम पुलिस ने किया भंडाफोड़

3राज्य की लड़कियां मध्य प्रदेश में कर रही थी गंदा काम पुलिस ने किया भंडाफोड़

ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पटेल नगर इलाके में दी हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी के नाम से स्पा सेंटर चलाया जा रहा है. जिसमें जिस्मफिरोशी का काला कारोबार चल रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने वहां छापा मारा. जहां पुलिस को दो केबिन, दो हॉल में रैकेट चलता मिला है. पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक और मैनेजर समेत 10 लोगों को पकड़ा है. सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.हिरासत में लिए गए पुरुषों में दो कस्टमर और एक मसाज सेंटर का संचालक व एक मैनेजर शामिल है. मौके से पुलिस को आपत्तिजन सामग्री, नगदी और हिसाब – किताब का रजिस्टर मिला है. हिरासत में ली गई लड़कियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला कि एक बंगाल, एक दिल्ली, एक मथुरा, एक आगरा और दो ग्वालियर की रहने वालीं हैं.

हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मसाज सेंटर में ग्राहकों से कैश और ऑनलाइन डिलिंग की जाती थी. ग्राहक से एक हजार से पांच हजार तक रुपए तक लिए जाते थे. हिरासत में लिए गए आरोपियों से पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को वूमन ट्रैफिकिंग की आशंका है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment