Search
Close this search box.

न्यायिक कर्मचारी के हड़ताल के समर्थन में उतरे एनजीओ संघ

न्यायिक कर्मचारी के हड़ताल के समर्थन में उतरे एनजीओ संघ

बिहार राज्य न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर पूरे बिहार में चल रहे न्यायिक कर्मचारी के हड़ताल के कारण समस्तीपुर न्यायालय का सभी कामकाज ठप है l समस्तीपुर न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार पर समस्तीपुर जिले के सभी कोर्ट के न्यायिक कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैंl आज आंदोलन के दूसरे दिन एन जी संघ बिहार की ओर से आंदोलनकारी को लिखित समर्थन दिया गया l एनजीओ की ओर से बिहार एनजीओ संघ के महासचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू ने अपने वक्तव्य में कहा न्यायिक कर्मचारियों की चार सूत्री मांग बिल्कुल जायज है सरकार को इनकी मांगों को अविलंब मानते हुए हड़ताल को समाप्त करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए l प्रतिनिधि मंडल में नई पहचान के सचिव आलोक कुमार सिंह संजना संकल्प फाउंडेशन के श्रुति सेतु शांडिल्य सहायता संकल्प फाउंडेशन के लालबाबू पांडे प्रगति आदर्श सेवा केंद्र की आरती कुमारी आदि उपस्थित थे l न्यायिक कर्मचारी संघ समस्तीपुर के पदाधिकारियो ने कहा एन जी ओ संघ के पदाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए कहा आपके समर्थन से हमारे आंदोलन का मनोबल बढ़ा है हम अब और मजबूती से लड़ाई लड़ सकेंगे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment