Search
Close this search box.

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान में एनजीओ संघ शामिल हुए

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान में एनजीओ संघ शामिल हुए

 

माय भारत, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं यातायात थाना समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान कार्यक्रम नगर थाना के समीप चलाया गया।जिसमें अमित कुमार, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर, सुनील कांत,यातायात पुलिस निरीक्षक,यातायात थाना समस्तीपुर, नीरजेश कुमार डीपीओ नमामि गंगे समस्तीपुर, एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, युवा मंडल प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के श्रुति सेतू शांडिल्य, आरती कुमारी,रोहित कुमार, रहवर फाउंडेशन के कादिर इमाम, मो. अली, सिंटू कुमार, संजीत कुमार, इत्यादि द्वारा संयुक्त रूप से सड़क पर चल रहे दो पहिया एवं चार पहिया वाहन को रोकर हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले यात्री को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने,चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने,तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलाने, मोटर साइकिल पर दो से अधिक लोग नहीं बैठने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का आग्रह किया साथ ही यात्रियों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात नियमों का शपथ दिलाया।जिला युवा अधिकारी द्वारा उक्त अभियान 17 जनवरी से 23 जनवरी तक चलाने की बात बताई गईं। माय भारत वालंटियर द्वारा “जन जन का ये नारा है.. सड़क सुरक्षा नियम को अपनाना है”इत्यादि नारा लगाया गया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment