Search
Close this search box.

पीनू डॉन को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

पीनू डॉन को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

बिहार के कुख्यात अपराधी पीनू डॉन को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. एसडीपीओ के कार्यालय में पीनू डॉन बैठा है. यहां से पुलिस उसे एसपी कार्यालय लेकर जाएगी है. इसके बाद उसका मेडिकल होगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, एसपी डॉ शौर्य सुमन कार्यालय में मौजूद हैं. एसपी थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस पूरे मामले की जानकारी देंगे. बताया जा रहा है कि वह कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे कोर्ट परिसर के बाहर ही गिरफ्तार कर लिया.

पीनू डॉन पर आरोप लगा था कि उसने बेतिया के शिवपूजन महतो का अपहरण कर उन्हें जमीन पर दस्तखत करने के लिए मजबूर किया था. यह घटना उस समय सुर्खियों में आई थी, जब इसका वीडियो वायरल हुआ. पीनू डॉन के खिलाफ बेतिया के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अपहरण, रंगदारी, और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं. शिवपूजन महतो के अपरहण केस में उस पर शिकंजा कसता जा रहा था.

बता दें कि शिवपूजन महतो का बंदूक की दम पर दिन-दहाड़े अपहरण हुआ था. बदमाशों ने उनसे कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराके छोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक, अपहरण में जिस पिस्तौल और कार का इस्तेमाल हुआ था, वह डॉन पीनू की पत्नी के नाम पर दर्ज हैं. पीनू डॉन आत्मसमर्पण ना करे, इसके लिए पुलिस ने न्यायालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी. कोर्ट परिसर में सादी वर्दी में भी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment