Search
Close this search box.

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में इसके साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 56वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप में मनाई गई।

आंतरिक शांति से विश्व शांति विषय पर बोलते हुए बीके तरुण ने कहा कि आज जिनके पास कुछ नहीं है वे शांति से रहने के लिए सब कुछ प्राप्त करने की कोशिश में लगे हैं लेकिन विडंबना यह भी है कि जिनके पास सब कुछ है उन्हें भी शांति की तलाश है। शांति को कहीं बाहर ढूंढने की आवश्यकता नहीं, यह हमारी अपनी संपत्ति है, स्वधर्म है। स्वयं के आत्मा निश्चय करते ही हमारा संबंध शांति के सागर परमात्मा पिता के साथ जुड़ता है और हम सच्ची शांति का अनुभव कर शांति के वाहक बन जाते हैं। सारे विश्व में हमारे द्वारा शांति की तरंगें फैलती हैं। शांति के आलय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के पदचिन्हों पर चलकर इसके लाखों भाई-बहनों का सामूहिक शांति का प्रयास विश्व शांति की स्थापना में एक महत्वपूर्ण कड़ी का कार्य कर रहा है।

एमएलसी डॉ० तरुण चौधरी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर कोई संस्था विश्व में शांति ला सकती है तो यह ओम शांति संस्था ही ला सकती है। मुझे यहां आकर बहुत शांति का अनुभव होता है।

डिप्टी मेयर रामबालक पासवान ने भी विश्व शांति के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

सुधा डेयरी एमडी आरके झा ने संस्थान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका यह विश्व शांति का प्रयास अवश्य सफल होगा और मैं अपनी यूनिट में भी यह शांति के कार्यक्रम करवाता रहूंगा।

एसडीओ दिलीप कुमार एवं एएसपी संजय कुमार पांडेय ने भी ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

सविता बहन ने सभी का स्वागत किया। कृष्ण भाई ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ लगभग 150 देशों में 8500 से अधिक सेवाकेंद्रों के द्वारा लाखों भाई-बहनों के सात्विक एवं शांतिपूर्ण जीवन द्वारा विश्व शांति का भगीरथ प्रयास कर रही है।

ओम प्रकाश भाई ने धन्यवाद-ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से एलिट सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, डॉ० पंकज भाई, विनय भाई, विजय भाई, अशोक भाई, वरुण भाई सहित जिले के सैकड़ों भाई-बहन उपस्थित थे।

विश्व शांति के लिए प्रतिदिन प्रातः 7:30 से संध्या 7:30 तक राजयोग मेडिटेशन का कार्यक्रम 31 जनवरी तक चलता रहेगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment