Search
Close this search box.

प्रयागराज महाकुंभ में प्रचंड आग से 200 टेंट खाक

प्रयागराज महाकुंभ में प्रचंड आग से 200 टेंट खाक

प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार शाम को बड़ा अग्निकांड हो गया. यहां वाराणसी-प्रयागराज रेलवे पुल के निकट झूंसी क्षेत्र में लगे टेंटों में अचानक धमाका हुआ और आग लग गई. मिनटों में आग की ऊंची लपटों ने सैकड़ों शिविरों को चपेट में ले लिया. आग के साथ सिलेंडर के धमाकों से भी दहशत फैल गई. शिविरों में रह रहे श्रद्धालु सब कुछ छोड़कर वहां से भागे. सायरन गूंजने के बीच वहां फायर ब्रिगेड की टीमें भी पहुंच गईं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. जब यह अग्निकांड हुआ, तब सीएम योगी भी कुंभ क्षेत्र के दौरे पर थे, वो भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे का जायजा लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाकुंभ में झूंसी इलाके में सेक्‍टर 19 में गीताप्रेस और प्रयागवाल के शिविर में रविवार शाम 4.30 बजे अचानक टेंट में आग लग गई. शास्त्री ब्रिज के पास आग इतनी भयंकर थी कि रेलवे ब्रिज के ऊपर तक लपटें उठ रही थीं. बताया जाता है कि खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी थी. इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए.आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं. करीब दो घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. आग में 200 टेंट जलने के साथ तमाम लोगों का सामान, नकदी भी जलकर खाक हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही कई आला अधिकारी भी पहुंच गए. एनडीआरएफ (NDFR) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. डीआईजी वैभव कृष्‍ण ने बताया कि आग से एक व्‍यक्ति झुलस गया है. स्थिति सामान्‍य है. पैनिक का माहौल न बनाया जाए. आग पर काबू पा लिया गया है. किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है. बताया गया कि डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

महाकुंभ में आग की घटना को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी संज्ञान ल‍िया है. सीएम योगी ने आग की घटना पर दुख जताया है. उन्‍होंने राहत और बचाव के निर्दश दिए हैं. बताया गया कि गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है. आग लगने के बाद सिलेंडर में धमाके भी हुए. इस वजह से आग फैल गई. जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा ले रहे हैं. डीएम ने कहा कि किसी अखाड़े में आग नहीं लगी है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजहों पर जांच की जा रही है.

आग की घटना को पीएम मोदी ने भी संज्ञान लिया है. पीएम मोदी ने सीएम योगी को फोन कर घटना की जानकारी ली है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment