Search
Close this search box.

पंच सरपंच संघ का बैठक किया गया

पंच सरपंच संघ का बैठक किया gys

 

आज सोमवार को जिला पंच-सरपंच संघ, समस्तीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक जितवारपुर ब्लॉक स्थित पंचायत समिति भवन में संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी मौजूद थे l बैठक में संघ की मजबूती सहित अन्य विषयों पर उपस्थित सदस्यों के बीच विस्तार से चर्चा की गई। जानकरी देते हुए पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय ने बताया कि बैठक में आगामी 28 जनवरी को पटना में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार सम्मेलन में अधिक से अधिक सदस्यों के पहुंचने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सरकार एवं पदाधिकारियों के ग्राम कचहरी के प्रति उदासीन रवैया पर आपत्ति जताते हुए ग्राम कचहरी के सभी अधिकार व्यवहारिक रूप से लागू करने की मांग की गई। साथ ही, सरकार से ग्राम कचहरी के सभी जनप्रतिनिधियों के बकाया मानदेय अविलम्ब मुहैया कराने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बैठक में ग्राम कचहरी के लिए प्रहरी नियुक्त करने की मांग सर्वसम्मति से की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आमोद निराला ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि आगामी 28 जनवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में अपनी ताकत दिखाने का निर्णय लिया है। इस अधिकार रैली में समस्तीपुर समेत सभी जिलों के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि यानी मुखिया, सरपंच, पंच, वार्ड मेम्बर शामिल होंगे और अपने अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। पंच-सरपंच संघ के मार्गदर्शक राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि ग्राम कचहरी बिहार जैसे राज्य की बड़ी आबादी को पंचायत स्तर पर न्याय के साथ विश्वास प्रदान करता है जो अपने आप में एक अद्भुत मिशाल है l अगर सरकार पंच-सरपंच को मजबूत करती है, तो न्यायालयों पर पड़ने वाले बोझ भी कम होंगे l साथ ही आम लोगों को तेजी से न्याय सुलभ हो पायेगा l उन्होंने कहा कि सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है l उनके अधिकारों में लगातार कटौती कर रही है l जो न्याय संगत व तर्कसंगत नहीं है l यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण पहलू है l मौके पर सरपंच शिवशंकर महतो, रीता पासवान, मोo असलम, सुनीता देवी, रामबाबू ठाकुर, मोहन सिंह, बोए झा, अरविंद कुमार, विनोद कुमार, कमलेश राम, गीता देवी, नंदन पासवान, मुद्रिका प्रसाद सिंह, उमाशंकर यादव, रंजीत यादव, रणवीर कुमार, नंदन सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे l अध्यक्षता पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड अध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद सिंह ने की l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment