‘रील नहीं रियल…’ महाकुंभ में हर्षा, मोनालिसा और IIT बाबा को लेकर बाबा बागेश्वर ने बोले
प्रयागराज महाकुंभ में इन दिनों इंदौर की माला बेचने वाली मोनालिसा और भोपाल की हर्षा रिछारिया की खूब चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर उनकी रील्स वायरल हो रही हैं.मोबाइल खोलो तो सिर्फ उनके वीडियो ही नजर आते हैं. ऐसे में इन वायरल रील्स को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है. दरअसल, महाकुंभ में वायरल हो रही रील्स को लेकर जब बागेश्वर बाबा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसे लोगों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुंभ अपने मूल उद्देश्य से भटक रहा है, इसे रील नहीं बल्कि रियल होना चाहिए.
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुंभ पर रील बनाने और उन्हें वायरल करने के खिलाफ बोलते हुए कहा कि ‘कुंभ अपने मूल उद्देश्य से भटक रहा है. वहां रील नही रियल होना चाहिए. रील बनाने की बजाय वास्तविक मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, जैसे कि भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे बनाया जाए और जो लोग हिंदू धर्म छोड़कर चले गए हैं उन्हें फिर से धर्म में कैसे वापस लाया जाए’. बाबा बागेश्वर ने यह भी कहा कि वह खुद कुंभ जा रहे हैं और इस मुद्दे पर विचार करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि ‘महाकुंभ आस्था का कुंभ है, महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है, महाकुंभ संस्कृति को बढ़ावा देने का कुंभ है. यह किसी को वायरल करने के लिए नहीं है’. बागेश्वर बाबा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ‘अगर आप किसी लड़की या व्यक्ति की एक बार तारीफ कर देते हैं तो वह काफी है. इससे आगे कोई बात नहीं होनी चाहिए’.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि महाकुंभ में जिस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होनी चाहिए, वह यह है कि भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे बनाया जाए. इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा होनी चाहिए कि उन मुस्लिम और ईसाई भाइयों को कैसे सनातन धर्म में वापस लाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि वह खुद कुंभ जा रहे हैं और उन्होंने एक बड़ा संकल्प लिया है. वह वहां “हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ” कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.
