सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में लगाए गए जेम बीड की जांच की मांग पंचायतीराज के अपर मुख्य सचिव दिवेश सेहरा से किया गया
सिंघिया में पंचायत सचिव और ठिकेदार के मिली भगत से जेम बीड में घोटाला किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित विभिन्न पंचायतों में जीम लगाया गया है जिसमें गुणवत्ता में भारी पैमाने पर कमी देखने को मिल रही है कुछ माह पूर्व ही जीम लगाया गया मगर गुणवत्ता में कमी रहने के कारण टूट फूट होने लगा जिसपर स्थानीय लोगो ने बिहार सरकार के पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव दिवेश सेहरा से जांच कर कारवाई किए जाने की मांग किया है सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि जेम बीड का आईडी पंचायत सचिव का होता है परंतु पंचायत सचिव के द्वारा ठीकेदारों को आईडी देकर फर्जी तरीके से जेम बीड किया गया है जिसके कारण समान की गुणवता में कमी है किसके आईडी से कहा से किस तरीके से किया गया जबकि एक ही भेंडर प्रखंड में अन्य कई जगह कैसे काम करता है । पंचायत सचिव अपने आईडी से खुद से या किसी सरकारी कर्मी से जेम बीड करवाए है तो आई पी एड्रेस का जांच किए जाने से घोटाले और फर्जी वारा का भंडा फोर हो सकता है ।इस प्रखंड क्षेत्र में एक विद्यालय में लगभग 9लाख रुपिया से कम का जिम नहीं लगाया गया है कई जगह जनता को जागरूक होने से बंचित रखने के लिए योजना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है ।जबकि हम आपको एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूं कि एक जेम पोर्टल ग्लोबल फिटनेस का जिसमे जीएसटी के साथ 10 समान पर 1लाख 91हजार 676रुपिया लगता है।
