प्रधानमंत्री आवास में नाम जोड़ने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है
प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीब परिवार को घर बनाने के लिए केंद्र सरकार से नाम जोड़ने के निर्देश प्राप्त होते ही बिहार के समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के विभिन्न पंचायत में गरीब लोगों का नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गया है परंतु सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कुछ कर्मी लोगों ने नाम जोड़ने में कुछ रुपया का मांग करते है सो पी न्यूज़ आम लोगों से अपील कर जागरूक कर रहे है कि सरकार के द्वारा नाम जोड़ने में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है निःशुल्क नाम जोड़ने का प्रावधान है यदि किसी पंचायत में कार्यरत कर्मी आवास सहायक रोजगार सेवक या अन्य कोई कर्मी रुपया की मांग करता है तो आप सीधे प्रखंड विकाश पदाधिकारी सिंघिया के 9431818236 ,अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा के मोबाइल नंबर 9473191337 ,जिलाधिकारी समस्तीपुर को 9473191332 ,डीडीसी समस्तीपुर को 9431818367 पर शिकायत कर सकते है पी न्यूज का मोबाइल नंबर 9973956223 है
