Search
Close this search box.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 25 में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में समस्तीपुर बिहार के सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 25 में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में समस्तीपुर बिहार के सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता। महाकुंभ 2025 के अवसर पर प्रयागराज में देश-विदेश के लोगों का संगम है इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित है स्वामी वीरेंद्र आनंद हिमालयन बाबा के आश्रम में पूरे देश के 300 से ज्यादा सामाजिक संगठन के युवा सात दिवसीय शिविर में एकत्रित हो गए हैं l यह शिविर एफ जी सी ई के तत्वाधान में आयोजित किया गया हैl शिविर में समस्तीपुर सहित कई राज्यों के युवा अधिवक्ता संजय कुमार बबलू सचिव बिहार एनजीओ संघ के मार्गदर्शन में शिविर में पहुंचे हैं l शिविर में राष्ट्रीय युवा योजना के धर्मेंद्र भाई संस्था के सचिव विशाल जैन तेलंगाना के राजू यादव छत्तीसगढ़ के चूड़ामणि गुजरात के सारंग कुमार पश्चिम बंगाल के सुवीर कुमार आदि कई लोग शिविर की सफलता के लिए प्रयासरत है l शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए स्वामी वीरेंद्ररानंद हिमालयन महराज ने कहा युवा देश की शक्ति है प्रयागराज महाकुंभ में आना एक महत्वपूर्ण बात होती है आप सभी राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़कर राष्ट्रीय एकता को मजबूत कीजिए l समस्तीपुर से जेके यादव एस कुमार रीना कुमारी आदि कई लोग 26 जनवरी तक इस शिविर में एक तरफ जहां बिहार के युवाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ में उपस्थित संतो के आश्रम का भ्रमण और उनके विचार से अवगत होंगे l बताते चले कि यह शिविर गांधीवादी स्वर्गीय डॉक्टरएस एन सुब्बाराव जी के विचारों को जिंदा रखने के लिए समर्पित है l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment