Search
Close this search box.

सिंघिया के बेटी मेहजबीन को मेडिकल में सफलता मिलने पर यूपी के सीएम ने किया सम्मानित

सिंघिया के बेटी मेहजबीन को मेडिकल में सफलता मिलने पर यूपी के सीएम ने किया सम्मानित

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित हलधरी टोला के मो0 शमशेर के पुत्री मेहजबीन ने उत्तरप्रदेश के आगरा में रहकर नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मेडिकल के बीडीएस डेंटल की पढ़ाई शुरू की है इसके इस सफलता पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडल देकर सम्मानित करने का काम किया है इसके इस सफलता पर भाई मो0 तुफैल,ग्रामीण मोo जीनत पी न्यूज के डायरेक्टर कृष्ण कुमार संजय ,अनिल महतो के अलावे अन्य कई लोगो ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया है बताते चले कि इसकी प्रारंभिक शिक्षा बिहार के दरभंगा जिले के muselim banat barra रहा,हाई स्कूल आर एस पब्लिक स्कूल आगरा ,इंटर आर एस पब्लिक स्कूल आगरा रहा और के जी एम यू मेडिकल कॉलेज लखनऊ।इनके माता का नाम सरवारी खातून दादा का नाम स्वर्गीय मो0 शेख आरिफ हाजी है इनके भाई मो 0तुफैल बीकॉम ग्रेजुएट मो0 जुबेर बीएससी ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फुटवेयर इंजीनियर बहन सानिया pursuin bcom सोफिया 9क्लास में है इनके पिता बिजनेसमैन है

 

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment