सिंघिया में एक सरकारी स्कूल में एमडीएम का चावल चोरी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर में अज्ञात चोर ने रविवार के रात्री में मध्यान भोजन का चावल चुरा कर ले गया है इस संदर्भ में सिंघिया के थाना अध्यक्ष राज किशोर राम ने बताया कि विद्यालय के एचएम द्वारा लिखित शिकायत की गई है कि एमडीएम का दस बोरा चावल चोरी कर लिया गया है सो जांचोपरांत विधि संवत कारवाई की जाएगी

Author: pnews
Post Views: 284