Search
Close this search box.

बारात आने से पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुई युवती

बारात आने से पहले रहस्यमय ढंग से गायब हुई युवती

बिहार के जहानाबाद से एक लड़की के कथित अपहरण का मामला सामने आया है. मामला परसबगिहा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली एक लड़की अपनी शादी से ठीक पहले रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपने घर से दर्जी की दुकान गई थी और वहीं से गायब हो गई. अब पीड़ित पिता ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित पिता ने बताया कि शादी के सामान की खरीदारी के लिए वे लोग बीते 29 दिसंबर को जहानाबाद शहर आए थे. इसी दौरान दर्जी की दुकान के पास से मेरी लड़की गायब हो गई. खोजबीन के क्रम में पता चला की मेरी बेटी को राहुल कुमार ने अपहरण कर लिया है, जोकि उनका रिश्तेदार है. इसमें राहुल का परिवार भी शामिल है.

पीड़ित पिता ने अपने रिश्तेदार राहुल कुमार, उसकी पत्नी प्रियंका सिन्हा, भाई रौशन, पिता संजय वर्मा और मां के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पीड़ित पिता ने इस मामले में एसपी से भी गुहार लगाई है. उधर आरोपी राहुल कुमार की पत्नी प्रियंका सिन्हा ने एक वीडियो मैसेज के जरिए लड़की के प्रेम-प्रसंग में भागने की बात कही है और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर पीड़ित पिता ने कहा कि जो महिला पुलिसवालों पर आरोप लगा रही है वो खुद फ्रॉड है. उसने खुद भाग कर शादी की थी. इसलिए ऐसी बातें कर रही है. अपने पति को बचाने के लिए इस तरह की बातें कर रही है.

पीड़ित पिता ने कहा कि अगर मेरी बेटी भागकर प्रेम-प्रसंग में शादी करना चाहती है, तो वह खुद इस बात को कहे. हम खुद इस मैटर से अपने आप को दरकिनार कर लेंगे. इस मामले में एसपी ने बताया कि एक युवती है जिसका विवाह तय था. उसके चचेरे जीजा पर अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ है. आरोपी की पत्नी ने पुलिस जांच टीम पर ज्यादती करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच कराई जा रही है. युवती की बरामदगी के लिए भी पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment