Search
Close this search box.

जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण निलंबित, दो करोड़ से अधिक नकद राशि बरामद

जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण निलंबित, दो करोड़ से अधिक नकद राशि बरामद

पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा अधिकारी के लिए गुरुवार के दिन राहु काल प्रबल हो गया और शनि की महादशा भी उन पर भारी पड़ गई. एक तो सुबह सुबह विजिलेंस विभाग की टीम ने बेतिया, समस्तीपुर और दरभंगा स्थित उनके ठिकाने पर छापेमारी कर ली. छापेमारी के दौरान केवल बेतिया स्थित आवास से 2 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इतने रुपये छापेमारी में बरामद हुए कि विजिलेंस की टीम गिनते गिनते थक गई और बाद में मशीन का इंतजाम करना पड़ा. 2 करोड़ की संपत्ति के अलावा चल एवं अचल संपत्ति के कागजात भी बरामद किए गए हैं. छापेमारी अब भी चल रही है. अब उन्हें निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की अवधि में रजनीकांत प्रवीण को पूर्णिया के रीजनल एजुकेशन अफसर के कार्यालय में पदस्थापित किया गया है.

रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ आय से अधिक सम्पति, गंभीर भ्रष्टाचार एवं घोर कदाचार का मामला है. इन आरोपों के लिए प्रवीण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया प्रमंडल निर्धारित किया गया है.

निलंबन अवधि में इन्हें अनुमान्य जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा, जिसका भुगतान इनके निर्धारित मुख्यालय से किया जाएगा. इस बारे में बिहार सरकार ने तय किया है कि रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत विभागीय कार्यवाही अलग से प्रारंभ की जाएगी.

बता दें कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी में भारी मात्रा में कैश, सोना—चांदी, जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं. बेतिया से विजिलेंस विभाग की टीम छापेमारी खत्म कर पटना के लिए रवाना हो चुकी है. गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ की गई.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment