Search
Close this search box.

बिहार में शिक्षा विभाग में कोई गड़बड़ी तो सीधे सचिव एस. सिद्धार्थ को करें कॉल

बिहार में शिक्षा विभाग में कोई गड़बड़ी तो सीधे सचिव एस. सिद्धार्थ को करें कॉल

पटना. बिहार के शिक्षा विभाग में चल रहे लगातार बदलाव के बीच एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है. अगर आपको भी अपने आस-पास के स्कूलों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, वेंडर, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय सहित शिक्षा विभाग से जुड़ी किसी भी काम या योजनाओं में गड़बड़ी दिखाई देती हो तो आप शिक्षा विभाग के टोल फ्री नंबर या फिर सीधे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के मोबाइल नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए विभाग की ओर से अलग-अलग शिकायतों के लिए अपर मुख्य सचिव के 05 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं. इसके साथ ही अगर शिक्षा विभाग का कोई भी कर्मचारी किसी भी शिक्षक या स्टूडेंट्स से कोई काम करवाने को लेकर अवैध राशि वसूलने की कोशिश करता है तो जारी नंबर पर इसकी भी शिकायत कर सकते हैं.

नंबर और शिकायत के प्रकार विद्यालय में भवन या कमरों की स्थिति, निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता, बेंच डेस्क से संबंधित शिकायत, अलग-अलग शौचालय, पेयजल की सुविधा, बिजली या इसके उपकरणों से संबंधित, चहारदीवारी, विद्यालय का समय से नहीं खुलना, टाइम टेबल के अनुसार विद्यालय का संचालन, कंप्यूटर लैब, अन्य लैब, पैरेंट टीचर मीटिंग, खेल सामग्री, शिक्षकों का समय पर स्कूल नहीं आना, शिक्षकों द्वारा क्लास नहीं लेना, किसी राजनीति दल के बारे में प्रचार प्रसार, निजी ट्यूशन या कोचिंग संस्थान, चलाना, मिड डे मील की शिकायत सहित स्कूलों में हो रही किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत करने के लिए सीधे अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206201 या टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं. यह कॉल कोई भी व्यक्ति कर सकता है.

शिक्षकों से जुड़े शिकायत अगर शिक्षकों के स्थापना से संबंधित कोई मामला हो जैसे वेतन से जुड़े मामले, रिटायरमेंट से जुड़े भुगतान, छुट्टी को लेकर कोई शिकायत सहित कोई भी मामला हो तो सीधे अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206202 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं.

छात्र-छात्राओं से संबंधित मामले अगर छात्र-छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं जैसे कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना, पोशाक, छात्रवृति, किताब, ट्रांसफर सर्टिफिकेट या कोई भी सर्टिफिकेट, किसी के द्वारा स्टूडेंट्स से गलत व्यवहार की शिकायत सीधे अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206203 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं.

इसी प्रकार अगर वेंडर से जुड़े मामले में गड़बड़ी हो रही हो सीधे अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9229206204 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं.

कॉलेजों से जुड़े मामलेअगर बिहार के किसी भी कॉलेजों या यूनिवर्सिटी में एडमिशन, लेट सेशन, एग्जाम, फीस, सर्टिफिकेट सहित कोई भी शिकायत हो तो अपर मुख्य सचिव के मोबाईल नंबर 9110054295 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, किसी भी शिक्षक या छात्र से अलग-अलग कामों के लिए शिक्षा विभाग के कर्मचारी द्वारा अवैध राशि वसूलने की सूचना टोल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर दे सकते हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment