Search
Close this search box.

जिला राजद कार्यालय तथा कांग्रेस नगर कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजित

🙏🏻 जिला राजद कार्यालय तथा कांग्रेस नगर कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर समारोह आयोजित 🙏🏻
——————————————————–

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय पर राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में हर साल संविधान निर्माण की याद और इसके सम्मान में मनाया जाता है l उन्होंने कहा की हमारा देश संविधान के द्वारा समप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित कर दिया गया। हमारा संविधान भारत के नागरिकों के बीच न्याय, स्वतंत्रता और सम्मान को सुनिश्चित करता है। मौके पर जिला राजद कार्यसमिति के पदाधिकारी व सैकड़ों राजद कार्यकर्त्ता मौजूद थे l वही दूसरी ओर माधुरी चौक स्थित कांग्रेस नगर कार्यालय पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने झंडोतोलन किया l मौके पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम तथा मेयर अनीता राम ने कहा कि यदि हम आज के समय में अपने देश को शीर्ष पर देखना चाहते हैं तो हमें सर्वप्रथम अपने संविधान में बतायी गयी बातों तथा इसमें उल्लेखित मूल कर्तव्यों का पालन करना होगा तभी जाकर हम एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण करके, अपनी वास्तविक स्वतंत्रता को प्राप्त कर पायेंगे l हमारे देश के संविधान निर्माताओं ने हमारे देश को एक गणतांत्रिक रुप दिया ताकि हम लोगों के बीच के भेदभाव, आर्थिक असमानता को दूर किया जा सके, जिससे सभी को बराबर अधिकार प्राप्त हों l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोo अबू तमीम तथा कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने जनप्रतिनिधियों को माला व चादर प्रदान कर उनका स्वागत किया तथा उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment