जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर को लोगों ने उन्हें 52वें जन्म दिन की बधाई दी
जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर को लोगों ने उन्हें 52वें जन्म दिन की बधाई दी। उसके बाद धर्मपुर स्थित एक बैंकट हॉल में विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जिला प्रवक्ता का जन्म दिन मनाया। फूल माला पहनाते हुए उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनकी दीर्घायु की कामना की। स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राकेश भाई एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन सामाजिक न्याय तथा कौमी एकता को मजबूत करने में समर्पित कर दिया है। उन्होंने एक असाधारण समाजसेवी के रूप में जिला में अपनी पहचान बनाई है l मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। इस अवसर पर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मौके पर मरीजों के बीच फल भी वितरित किया गया l
